-
Advertisement
Salman Khan Song Tere Bina: पनवेल फार्महाउस पर सलमान-जैकलीन का रोमांस; देखें वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान ने अपने फैंस को लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक बड़ा तोहफा दिया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सुपरस्टार सलमान खान का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। सलमान खान के इस गाने का नाम ‘तेरे बिना’ है। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को बेसब्री से उनके नए गाने का इंतजार था। गाने के टीजर ने पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। अब भाईजान का ‘तेरे बिना’ (Tere Bina) सॉन्ग भी रिलीज होते ही यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद का विवादित बयान – जमातियों ने फैलाया कोरोना, आतंकवादियों की तरह निपटा जाए
.@Asli_Jacqueline #AjayBhatia @Musicshabbir @adityadevmusic @abhiraj21288 #SaajanSingh #IndiaFightsCorona #StaySafe
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 12, 2020
ट्वीटर पर शेयर कर बोले- आप भी ये गाना सुनो, गाओ और अपने स्वैग में शूट करो
सलमान खान इस गाने में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ‘तेरे बिना’ एक रोमांटिक नंबर है, जिसे खुद सलमान ने गाया है। सलमान खान के इस रोमांटिक गाने को अजय भाटिया ने कंपोज किया है। लिरिक्स हैं शब्बीर अहमद के। गाने के अलावा सलमान खान ने ये म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट भी किया है। सलमान खान का ये पूरा गाना उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस में शूट हुआ है। गाने को ट्विटर पर रिलीज करते हुए सलमान ने लिखा, ‘मैंने ये गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आप के लिए, आप भी ये गाना सुनो, गाओ और अपने स्वैग में शूट करो घर पर, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और इंजॉय करो।’
यह भी पढ़ें: AIIMS से डिस्चार्ज हुए पूर्व PM मनमोहन सिंह; सीने में दर्द की वजह से हुए थे भर्ती
पनवेल स्थित फार्महाउस पर सलमान के साथ मौजूद हैं जैकलीन, वहीं पर हुआ है शूट
इससे पहले सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस गाने को बेहद कम संसाधनों में 4 दिन में शूट किया गया। गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपने पनवेल के फार्म हाउस पर फंसे हुए हैं। वहां उनके परिवार के और भी लोग मौजूद हैं। सलमान खान के साथ जैकलीन भी यहीं मौजूद हैं। सलमान खान ने म्यूजिक वीडियो में पनवेल के फार्म हाउस को हर तरह से कैप्चर किया है। जो कि वीडियो में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।