-
Advertisement
Latest Trend Of Wedding Introduce : अंडरवाटर शादी ,सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा वेडिंग फोटोशूट
Saudi Arabia Couple Underwater Wedding : आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज (Craze Of Destination Weddings) सिर चढ़कर बोल रहा है,लोग शाही किले, समुद्र किनारे,माइनस तापमान या फिर पहाड़ों को ढूंढ रहे हैं। लेकिन यहां तो मामला ही अलग हो गया,इन सभी डेस्टिनेशन को भूलकर कपल ने कुछ अलग ही कर डाला। जिसे कोई सोच भी नहीं सकता। इस कपल ने ऐसी यादगार शादी रचाई कि दुनियाभर में चर्चा होने लगी। अब लोग इस लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करने लगेंगे। जी हम बात कर रहे हैं (Saudi Arabia Couple Underwater Wedding) सऊदी अरब के उस कपल की जिसने समुद्र किनारे नहीं बल्कि समुद्र के अंदर जाकर शादी रचाई। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
In a groundbreaking ceremony, Hassan Abu Al-Ola and Yasmine Daftardar exchanged vows underwater in the Red Sea, making waves as one of Saudi Arabia's first underwater weddings. The passionate divers hope to inspire others to explore the stunning marine life of their homeland.… pic.twitter.com/NHCLq14DOt
— thefinance360 (@thefinance360) October 21, 2024
इस ट्रेंड को इंट्रोड्यूस करने वाले हसन अबु अल-ओला व यासमीन दफतरदार ने लाल सागर के अंदर जाकर शादी रचाई है। लाल सागर को एशिया और अफ्रीका के बीच हिंद महासागर का समुद्री प्रवेश द्वार (Red Sea Gateway of Indian Ocean between Asia and Africa) भी कहा जाता है। इस अपनी तरह की अलग हटकर हुई शादी में कुछ डाइवर्स शामिल हुए थे। इसे एक लोकल डाइविंग ग्रुप ने आॅग्रेनाइज किया। इससे जुड़ी रिपोर्ट गल्फ न्यूज में प्रकाशित हुई थी। बताया जाता है कि खुद कपल को भी इस बात का पता नहीं था कि उनकी अंडरवाटर शादी होने वाली है। सऊदी डाइवर्स (Saudi Divers) के कैप्टन फैजल ने ही उन्हें बताया था कि उनकी शादी समुद्र के अंदर करने और उसे अंदर ही सेलिब्रेट करने की प्लानिंग की गई है।
दुल्हन ने सफेद गाउन पहना था और दूल्हा ब्लैक टक्स्डो में दिखा
इस अनोखी शादी के दिन के लिए दुल्हन ने सफेद गाउन (Bride Wore White Gown) पहना था और दूल्हा ब्लैक टक्स्डो में दिख रहा है। दानों को इसके साथ ही डाइविंग गियर पहनाया गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस शादी की प्लानिंग मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) के विजन में योगदान के लिए बनाई गई थी।
-पंकज शर्मा