-
Advertisement
विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू,मास्क लगाने की हिदायत
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज से विदेशों से आने वाले यात्रियों की (Airport) एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग (Screening of Passengers)शुरू हो गई है। इसके लिए यात्रियों का रैंडम कोरोना वायरस टेस्ट हो रहा है। केंद्र सरकार ने इस बाबत गुरुवार को फैसला लिया था। चूंकि,चीन और दुनिया के अन्य देशों में कोरोना (Corona) के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कोरोना से निपटने को हिमाचल सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सतर्कता बरतने की दी सलाह
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) की तरफ से कहा गया कि अगर जांच के दौरान कोई कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसके सैंपल को जीनोम टेस्टिंग (Genome Testing) के लिए लैब भेज दिया जाएगा। जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि संक्रमित व्यक्ति कोरोना वायरस के किस वेरिएंट से पीड़ित है। इसके साथ कोरोना टेस्ट होने और सैंपल जमा होने के बाद घर जाने की अनुमति दी जाएगी।