-
Advertisement
हमीरपुर के दो जवानों ने तोड़ा दम, एक का हुआ अंतिम संस्कार, दूसरे की पहुंची पार्थिव देह
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में जहां एक जवान (jawan) का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया, वहीं दूसरे जवान की पार्थिव देह भी आज ही उसके गांव पहुंच गई है। जिसके चलते पूरे गांव में होली के त्योहार पर मातम छा गया। वहीं जवानों की मौत से पूरे हमीरपुर (Hamirpur) जिला में भी शौक की लहर दौड़ गई। एक ही जिला में एक साथ दो जवानों की मौत से क्षेत्र में हर किसी की आंख नम हो गई। पहले उपमंडल भोरंज के नगरोटा गाज़ियां में 28 वर्षीय सैनिक (indian army soldiers) का आज अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद भटेड़ गांव के एक अन्य सैनिक की पार्थिव देह गांव पहुंचने से हर ओर मातम छा गया। जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय हवलदार प्रवीण सिंह ठाकुर पुत्र ओंकार सिंह
ठाकुर 3 डोगरा रेजिमेंट में हैदराबाद मैं तैनात थे।
यह भी पढ़ें: Himachal के जवान की उधमपुर में मौत, दो साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
ट्रेनिंग के लिए वह पोखरन (गुजरात) में थे। इसी दौरान उन्हें वहीं पर हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया, जिससे उनका निधन हो गया। उनके मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि प्रवीण सिंह ठाकुर के छोटे भाई प्यार चंद भी आर्मी में है। उन्होंने बताया कि उन्हें फोन पर बड़े भाई प्रवीण की हार्ट अटैक से मौत की सूचना मिली थी। हवलदार प्रवीण सिंह ठाकुर की पार्थिव देह उनके गांव में पहुंच गई है। जवान प्रवीण के घर में माता पिता पत्नी व 12 वर्ष का बेटा है। प्रवीण कुमार ने करीब 15 साल तक जम्मू कश्मीर में आर्मी की स्पेशल घातक व ज्वाला टीम में काम किया। जिसके लिए उन्हें 26 जनवरी, 2021 को नॉर्थेर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group