-
Advertisement
अजगर और छोटी बच्ची की दोस्ती देख आपके दांतों तले आ जाएगी अंगुली
बच्चों को बचपन में आपने खिलौनों या मिट्टी से खेलते हुए देखा होगा। अगर कोई बच्चा सांप से खेले और वो भी विशालकाय अजगर (Python) के साथ। चौंक गए ना आप। चौंकेगे भी क्यों ना, सांप (Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इतने बड़े अजगर को देख कर बच्ची जरा सी भी नहीं डर रही है। वह इस अजगर के साथ ऐसे खेल रही है जैसे वह एक गुड्डे या गुडिया के साथ खेल रही है। सोशल मीडिया पर जो भी लोग इस वीडियो को देख रहे हैं वो इस पर से अपना ध्यान ही नहीं हटा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:चलती कार में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, लोगों ने रखा ये नाम
View this post on Instagram
लोग यहां तक कह रहे हैं कि शायद यह अजगर इनका पालतू हो, लेकिन लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर यह अजगर उनका पालतू हो पर वह है तो जानवर ही। अगर यह अजगर कहीं हिंसक हो गया तो बच्ची (Little Girl) की जान मुसीबत में पड़ सकती है। किसी ने अजगर और इस छोटी बच्ची के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को स्नेक वर्ल्ड (Snake World) नाम से इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि बच्ची अजगर को अपनी ओर आता देख खुश हो जाती है और अगले ही पल किसी बिस्तर (Bed) की तरह उस पर लेट जाती है। हैरान करने वाली बात यह है कि अजगर भी इस दौरान बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और बड़े आराम से उसे खेलने देता है। वीडियो को देख आप भी बच्ची की बहादुरी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page