-
Advertisement
धर्मशाला में शरारती तत्वों ने तोड़ डाला एक दिन पहले बनाया सेल्फी प्वाइंट
धर्मशाला। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए धर्मशाला-पालमपुर मार्ग पर चरान खड्ड के नजदीक तीखे कैंची मोड़ पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) पर्यटन विभाग ने स्थापित किया है, लेकिन इसकी स्थापना के एक दिन में ही किसी ने वहां बना दिल का चिन्ह तोड़ दिया था और अब आकर्षक रोशनी के साथ स्थापिर्त आइ लव धर्मशाला (I Love Dharamshala) के अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर भी तोड़ दिए हैं। सेल्फी प्वाइंट पूरी तरह से तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग ने इस सेल्फी प्वाइंट को स्थापित किया, जबकि 24 घंटे में ही इसका पूरी तरह से नष्ट कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब शराब के अवैध कारोबारियों की खैर नहीं, बड़े-बड़े माफिया सरदार होंगे गिरफ्त में
सेल्फी प्वाइंट नहीं डेथ प्वाइंट है
धर्मशाला सेल्फी प्वाइंट (Dharamshala Selfie Point) पर अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग यहां वाहन कड़ा करके सेल्फी भी ले रहे थे और सेल्फी ली भी है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इस सेल्फी प्वाइंट को पूरी तरह से तोड़ दिया है। सेल्फी प्वाइंट के साथ ही शराब की बोतलें व खून के छींटे पड़े हैं। जिस जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, वह सेल्फी प्वाइंट नहीं है, बल्कि डेथ प्वाइंट (Death Point) है।
यह वही जगह है जहां कुछ वर्ष पहले लगातार दो साल गुजरात के पर्यटकों की बसें गिर चुकी हैं और नीचे खड्ड में उतर जाने से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था, इसलिए यह सेल्फी प्वाइंट नहीं, बल्कि डेथ प्वाइंट है। यहां पर अगर कोई व्यक्ति नशे में सेल्फी के चक्कर में नीचे की तरफ बढ़ता है तो कोई नुकसान हो सकता है।
शरारती तत्वों पर कसी जाएगी नुकेल
सेल्फी प्वाइंट को स्थापित करने को को जिला स्तर की बैठकों में प्रस्ताव उठा था, लेकिन वह प्रस्ताव रिजेक्ट (Offer Rejected) हो गया था। इसका कारण ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होना और पहले से ही यहां दो बड़ी दुर्घठनाएं हो चुकी हैं, जो सबक है, लेकिन बावजूद इसके अब यहां पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया है और जिसे शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है।
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट किसने तोड़ा, इसकी पड़ताल की जाएगी। हालांकि एसडीएम धर्मशाला (SDM Dharamshala) के ध्यान में पहले ही मामला लाया गया है और यहां से ट्रैफिक व्यवधान के कारण यहां से यह सेल्फी प्वाइंट हटाने का आग्रह किया था, जबकि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों पर नुकेल कसी जाएगी।