-
Advertisement
Senior Citizen को केंद्र सरकार का तोहफा, आधे दाम में मिलेगी #Air_India की टिकट
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने साल 2020 खत्म होने से और नए साल की शुरआत से पहले हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों (Senior Citizen) को बड़ा तोहफा दिया है। देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को अब एयर इंडिया (Air India) की टिकट आधे दाम में मिलेगी। विमानन मंत्रालय द्वारा बुधवार को इस बारे में जानकारी साझा की गई है। एयर इंडिया की वेबसाइट पर इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। बता दें कि एयर इंडिया की ओर से इस तरह की स्कीम पहले भी चलाई जा रही थी, हालांकि अब मंत्रालय की ओर से मान्यता दी गई है।
स्कीम का लाभ उठाने के लिए ये रहेंगे नियम –
• भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए
• टिकट जारी करने की तिथि से 1 वर्ष तक लागू।
• सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्य।
• इकोनॉमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराये का 50%
• भारतीय नागरिकता प्राप्त, भारत में स्था यी रूप से रहने वाले वरिष्ठ, नागरिक जो यात्रा की तिथि को 60 वर्ष के हो चुके हों।
गौर हो कि एयर इंडिया को सरकार प्राइवेट हाथों में देने की कोशिश कर रही है। हाल ही में ऐसी जानकारी आई थी कि टाटा ग्रुप (Tata group) एक बार फिर एयर इंडिया का संचालन कर सकता है। एयर इंडिया की खरीद के लिए 14 दिसंबर को अभिरुचि पत्र (EoI) जमा किया है। अगर टाटा को सफलता मिली तो 67 साल बाद फिर से एयर इंडिया इस ग्रुप के पास जा सकती है। वहीं, एयर इंडिया के 200 कर्मचारियों के एक ग्रुप ने भी कंपनी को खरीदने के लिए बोली लगाने की इच्छा जताई है। उन्होंने आधिकारिक रूप से अभिरुचि पत्र दायर जमा किया है। इन कर्मचारियों के समूह का दावा है कि उनके साथ एक फाइनेंसर भी हैं।