-
Advertisement
रोते हुए बोले रामलाल ठाकुर- उपाध्यक्ष पद छोड़ दूंगा, हर तीसरा आदमी सीएम पद की दौड़ में
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal Pradesh Congress Committee) एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेजीडेंट रामलाल ठाकुर (State Congress Committee Vice President Ramlal Thakur) अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान रामलाल ठाकुर रो भी पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसा दौर चला हुआ है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हर तीसरा व्यक्ति सीएम के पद के लिए दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस दौड़ में बिलकुल भी शामिल नहीं हूं।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले: लोगों की सेवा ही मेरा मकसद, डॉक्टर के साथ राजनीतिक माध्यम से जारी रहेगा कार्य
ना ही वह कभी ऐसा सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कार्य करता आ रहा हूं (I have been working as per the orders of the committee) । उन्होंने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं मगर वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के हर कार्य में मौजूद भी रहेंगे। उन्होंने हाईकमान से मांग की है कि यदि उनकी जगह हाईकमान को अन्य नेता नैना देवी विधानसभा से नजर आता है तो उसे टिकट दिया जाए। उन्होंने हाईकमान से चुनाव ना लड़ने की भी सिफारिश की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group