-
Advertisement
हिमाचल के सात HAS को तोहफा, बने IAS- अधिसूचना हुई जारी
शिमला। हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के सात अफसरों को तोहफा मिला है। इनका आईएएस (IAS) में प्रमोशन (Promotion) हो गया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से आज अधिसूचना (Notification) जारी हो गई है। नोटिफिकेशन की सूचना हिमाचल कार्मिक विभाग के अफसरों को भी मिल चुकी है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में सभी के आईएएस बनने के लिए डीपीसी हुई थी, जिसमें मुख्य सचिव अनिल खाची के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक प्रबोध सक्सेना शामिल हुए थे। एक साथ 7 हिमाचली अफसरों के आईएएस बनने के बाद हिमाचल में अब अधिकारियों का कुनबा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: Breaking : जयराम सरकार ने 8 जिलों के DC सहित 43 अफसर किए इधर-उधर
ये बने आईएएस
आईएएस बनने वालों में निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रास्कॉन के अलावा अश्वनी राज शाह, कुमुद सिंह, विनय सिंह, रीमा कश्यप, शुभ करण सिंह और सुमित खिम्टा शामिल हैं। हिमाचल में आईएएस का कुल 147 का काडर है। इनमें 120 आईएएस सेवारत हैं। 7 नए आईएएस मिलने से इनकी संख्या 127 हो जाएगी। हालांकि अभी भी 20 कम है, लेकिन काफी हद तक इससे अफसरों की कमी पूरी होगी।