-
Advertisement
हिमाचल में सात जज बदले, अरविंद मल्होत्रा कांगड़ा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश
शिमला। प्रदेश उच्च न्यायालय ने 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले अरविंद मल्होत्रा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर कार्य कर रहे थे। अरविंद मल्होत्रा कांगड़ा जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर जेके शर्मा को रजिस्ट्रार के पद पर हाई कोर्ट में लाया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा, धर्मशाला योगेश जसवाल को हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है। विकास भारद्वाज जो कि हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जुडिशल प्रोटोकॉल के पद पर कार्य कर रहे थे, उन्हें जिला सत्र न्यायाधीश हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है। हाई कोर्ट में तैनात रजिस्ट्रार जजिस ब्रांच अजय मेहता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर के पद पर रामपुर में तैनात किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर रामपुर पारस डोगरा को स्थानांतरित कर हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है। प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष हंसराज को स्थानांतरित कर श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page