-
Advertisement
हिमाचलः पठानकोट-मंडी एनएच पर भिड़ी दो गाड़ियां, सात लोग हुए घायल
हिमाचल में हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर दो गाड़ियों में टक्कर के चलते कुल सात लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक बच्चे की हालात नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में Murder: 65 साल के शख्स का चाकू से रेत दिया गला
जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार हो कर एक परिवार कोटला में मां बगलामुखी के दर्शन के लिए जा रहा था जबकि दूसरी गाड़ी कांगड़ा से चंबा की ओर से जा रही थी। इस दौरान पठानकोट-मंडी राष्टीय राजमार्ग पर खज़्ज़िया के नज़दीक पेट्रोल पंप के पास ये दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। ये सभी ककीरा(चंबा) के रहने वाले हैं और इन में एक बच्चे की हालात गंभीर है। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।