-
Advertisement
#HPPSC: इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी, किस दिन होगा-जानिए
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट (CBTs) का शेड्यूल जारी किया है। एचआरटीसी (HRTC) में अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले रिजनल मैनेजर (Regional Manager) के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 18 सितंबर को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगा। अभ्यर्थी को 12 बजे परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग करनी होगी। आयुर्वेद विभाग में भरे जाने वाले होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर (Homeopathic Medical Officer) का स्क्रीनिंग टेस्ट 19 सितंबर को दोपहर एक बजे से 3 बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे ही रहेगा। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। एचआरटीसी में अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले मैनेजर (टेक्निकल) (Manager Technical) के पदों के लिए 20 सितंबर को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। यह स्क्रीनिंग टेस्ट भी दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगा और रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे होगा।आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि एडमिट कार्ड व निर्देश जल्द ही आयोग की वेबसाइट (Website) www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को एसएमएस व ईमेल से भी जानकारी दी जाएगी। किसी अभ्यर्थी को कोई जानकारी लेनी हो तो वह वर्किंग डे पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 0177-2624313, 2629739 व टोल फ्री नंबर 1800 180 8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः HPPSC ने इन पदों के Personality Test की तिथि की घोषित