-
Advertisement
शिमला-मटौर एनएच पर फिर रख दिए पत्थर और रेहड़ी, आखिर क्या है माजरा
सुभाष/ बिलासपुर। शिमला-मटौर एनएच (Shimla-Mataur NH) को मंगरोट के पास एक बार फिर अवरुद्ध करने का मामला सामने आया है। मंगरोट के पास एनएच पर एक तरफ जहां बड़े पत्थर फेंक दिए हैं वहीं सड़क पर एक रेहड़ी भी रख दी। इतना ही नहीं अंगीठी रख कर आग भी जलाई। इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कत हो रही है।
मंगरोट निवासी को जमीन पर नहीं मिल रहा कब्जा
मंगरोट निवासी राजन कांत का कहना है कि उन्हें लंबे समय से उनकी भूमि का कब्जा नहीं दिया जा रहा है। उनकी भूमि राजस्व विभाग (Revenue Department) के रिकॉर्ड के अनुसार, शिमला-मटौर एनएच में मंगरोट के पास निकलती है। उनका कहना है कि ना ही उनकी भूमि का मुआवजा उन्हें दिया जा रहा है और ना ही उन्हें कोई रोजगार दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रशासन और संबंधित विभाग के साथ काफी बार चर्चा हुई फिर भी इस मसले का कोई हल आज तक नहीं निकल पाया है। जिसके चलते उन्हें मजबूरी में ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं और एनएच को एक तरफ से बंद करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी इस समस्या का अगर हल प्रशासन नहीं निकालता है तो वह इसी तरह से एनएच को बंद करते रहेंगे।