-
Advertisement
नगर निगम शिमला पर कांग्रेस का कब्जा, 24 वार्डों में जीत, बीजेपी 9 पर सिमटी, माकपा 1
व्यवस्था परिवर्तन का असर नगर निगम शिमला में दिखाई दिया है। नगर निगम शिमला में कांग्रेस काबिज हो गई है। अभी तक 34 में से कांग्रेस ने 24 , बीजेपी 9 और माकपा के हिस्से 1 सीट आई है । इस तरह से कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है। शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना चल रही है।
वार्ड 15 लोअर बाजार कांग्रेस ,वार्ड 16 जाखू से कांग्रेस, वार्ड 17 बेनमोर से कांग्रेस, वार्ड 18 इंजन घर कांग्रेस ,वार्ड 19 संजौली से , वार्ड 20 अप्पर ढली बीजेपी प्रत्याशी कमलेश मेहता की जीत व वार्ड 21 लोअर ढली कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं। अभी तक के नतीजों में 15 में कांग्रेस 5 में बीजेपी व एक में माकपा ने जीत हासिल की है। पूर्व मेयर सत्या कौंडल संजौली वार्ड से चुनाव हार गई है। इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है।
Ward 8 बालूगंज से बीजेपी प्रत्याशी ने किया ऑब्जेक्शन, जिसके कारण अभी फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई थी। ईवीएम पर उठते सवालों के बीच बालूगंज वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी किरण बाबा ने ईवीएम के सीरियल नंबर बदलने को लेकर सवाल उठाए। उनका कहना था कि जिस ईवीएम में वोट डाले गए नतीजे के वक्त वह नहीं थी जबकि दूसरे सीरियल नंबर की मशीन सामने आई। उन्होंने चुनाव अधिकारियों के पास एतराज जताया। अधिकारियों ने फिलहाल चुनाव रिजल्ट पर रोक लगाई है। बीजेपी की किरण बावा ने कहा अगर उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट जाएंगी।
8 से 14 नंबर वार्डों के मतों की गिनती चल रही है। इनमें वार्ड 8 बालूगंज से कांग्रेस ,वार्ड 9 कच्चीघाटी से कांग्रेस की किरण शर्मा, वार्ड नं 10 टूटीकण्डी से कांग्रेस की उमा, वार्ड 11. नाभा से कांग्रेस की सिमी नंदा, वार्ड 12. फागली से BJP के कल्याण चन्द धीमान, वार्ड 13. कृष्णा नगर से बीजेपी के बिटू कुमार, वार्ड 14. राम बाजार से कांग्रेस की सुषमा कुठियाला की जीत अभी तक के नतीजों में कांग्रेस 09,बीजेपी 4 और एक पर माकपा की जीत हुई है।
इन में से पहले चरण में 7 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं। जिनमें 4 वार्डों में कांग्रेस , 2 में बीजेपी और एक में माकपा की जीत हुई है।
अभी तक आए नतीजों में भराड़ी से बीजेपी की मीना चौहान, रुल्दूभट्टा से बीजेपी की सरोज ठाकुर , कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल अनाडेल से कांग्रेस की उर्मिला कश्यप , समरहिल से माकपा के वीरेंद्र ठाकुर, टूटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, मजयाठ से कांग्रेस की अनीता शर्मा जीतीं है।
अनाडेल वार्ड में रिकॉउंटिंग के बाद कांग्रेस जीती। पहले बीजेपी की हुई थी जीत