-
Advertisement
हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला, संस्कृत में ली शपथ
शिमला। हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governo Shiv Pratap Shukla) ने शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर दो बजे हुआ। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सबीना ने शिव प्रताप शुक्ला को शपथ दिलाई। शुक्ला ने संस्कृत (Sanskrit) में शपथ ली। इस तरह शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल के 29वें राज्यपाल बने।
यह भी पढ़े:शिमला पहुंचे हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम- नेताओं ने किया स्वागत
शुक्ला के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद रहे। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते रविवार को हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित 13 राज्यपालों व उपराज्यपालों को बदला था। इसी दौरान राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
पहली अप्रैल 1952 को गोरखपुर के रूद्रपुर में जन्में शिव प्रताप शुक्ला 1983 में बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की है। केंद्रीय वित्त मंत्री और गोरखपुर से पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते। यही नहीं शिव प्रताप शुक्ला उतर प्रदेश में कल्याण सिंहए राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री भी रहे हैं।