-
Advertisement
Bigg Boss OTT 3: सलमान के शो में धमाल मचाएगी टीवी की ये फेमस बहू, बनेगी सबसे महंगी खिलाड़ी !
Shivangi Joshi: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि शो कब से शुरू होने वाला है। शो को लेकर कई अपडेट सामने आ चुकी हैं। अब शो के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी (Expensive Players) का नाम सामने आ गया है। टीवी की फेमस बहू को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है, जिन्हें मेकर्स शो में शामिल करने के लिए भारी-भरकम रकम देने के लिए तैयार है। बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर हाल ही में आधिकारिक घोषणा की गई थी। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक ये वायरल हो गया। अब तक कई सेलेब्स के नाम चर्चा में आ चुके हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच अब टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेमस बहू शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम सामने आया है।
बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शिवांगी शो में दिखें। हालांकि अभी टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस टीम के बीच पैसों को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी मेकर्स की तरफ ऑफिशियल अपडेट (Official Update) नहीं दी गई है। वहीं, अगर शिवांगी जोशी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनती हैं, तो वो इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो शो का प्रीमियर IPL 2024 के फिनाले के बाद होगा। कहा जा रहा है कि शो का प्रीमियर 4-5 जून को होगा। इतना ही नहीं शो का पहला टीजर IPL 2024 के समापन के बाद मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है।