-
Advertisement
नहीं देखा होगा ऐसा दुकानदार, अनाथ बच्चों को मुफ्त में बांट रहा केक
यह भी पढ़ें:क्या आपने कभी ट्रेन की पटरी पर मछली सेकते देखा है किसी को-देखें वीडियो
दरअसल, इस वायरल तस्वीर में एक मिठाई की दुकान पर एक पोस्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है कि 14 साल तक के अनाथ (Orphan) बच्चे मुफ्त में केक (Cake) ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है। इस पोस्ट को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @AwanishSharan पर शेयर किया है।
Love and Respect for the Shop Owner.❤️ pic.twitter.com/aNcSfttPrV
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 12, 2022
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि दुकान के मालिक को प्यार को प्यार और उनके प्रति सम्मान जाहिर करता हूं। इस पोस्ट को अभी तक दो हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है और 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि मुझे उस दुकानदार से मिलवाने में मदद कीजिए। इस मानवता भरे काम में मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा ऐसे नेक दिल दुकानदार को कोटि कोटि प्रणाम। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा मुझे लगता है कि देश के हर शहर में कुछ ऐसे लोग रहते हैं, जो इस तरह का सराहनीय काम करते हैं और मिसाल कायम करते हैं।