-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा की स्थापना के 20 साल हुए पूरे, सीटी व एमआरआई पर 50 % डिस्काउंट
Shree Balaji Multi Specialty Hospital Kangra: कांगड़ा। निजी क्षेत्र में हिमाचल के सबसे बड़े मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा(Shree Balaji Multi Specialty Hospital Kangra) ने आज अपनी स्थापना के 20 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस अवसर पर श्री बालाजी अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (CMD Dr. Rajesh Sharma)व स्टाफ ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में अपने स्टाफ की हौसलाअफजाई की। चार नवंबर 2004 को अस्पताल के फाउंडर चेयरमैन स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा (Founder Chairman Late Pandit Balkrishna Sharma)ने इसे आमजन को समर्पित किया था। एनएबीएच प्रमाणित श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा ने निजी क्षेत्र में पहले भी बड़ा नाम कमाया है। अस्पताल ने कांगड़ा ही नहीं चंबा,हमीरपुर जिलों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रखा है। अस्पताल का अपना नर्सिंग कॉलेज भी है।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सीटी व एमआरआई (CT and MRI)पर पचास फीसदी डिस्काउंट रहेगा। ये डिस्काउंट अगले पंद्रह दिन तक जारी रहेगा। श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा द्वारा संचालित इस अस्पताल की ब्रांच हमीरपुर में श्री बालाजी एचओडी के नाम से काम की है तो चंबा के परेल में अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। अस्पताल का कांगड़ा में अपना नर्सिंग कॉलेज भी है, जोकि आधुनिक सुविधाओं से लैस है। लोगों की सेवा करने का भाव डॉ राजेश शर्मा को विरासत में मिला है। उनके पिता स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा भी लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते थे। इसलिए ही इस बार भी डॉ राजेश शर्मा ने अस्पताल के स्थापना दिवस पर सीटी व एमआरआई पर पचास फीसदी डिस्काउंट देने की बात कही है।