- Advertisement -
हर मौसम में मच्छर काटने की समस्या होती है। गर्मी, सर्दी या बरसात हो किसी भी मौसम में मच्छरों को दूर करना कोई आसान काम नहीं है। मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कई लोग मॉस्किटो कॉइल (Mosquito Coil) या फिर अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते ये सब चीजें हमारी सेहत के लिए कितनी हानिकारक होती हैं।
बता दें कि क्वाइल से निकलने वाला धुआं काफी जहरीला होता है, इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। दरअसल, इस क्वाइल (Coil) को बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। मॉस्किटो कॉइल में बेंजो फ्लूओरोथेन और बैंजो पायरेन्स जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो अस्थमा होने का कारण बनते हैं।
मॉस्किटो (Mosquito) क्वाइल का इस्तेमाल करने से स्किन रैश की समस्या हो सकती है। इसके धुएं से त्वचा में एलर्जी भी हो सकती है।
मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल आंखों के लिए हानिकारक होता है। क्वाइल से निकलने वाले धुएं से आंखों में जलन और धुंधलापन पैदा होता है। कई बार इस धुएं से मोतियाबिंद जैसी बीमारी भी हो सकती है।
आमतौर पर बहुत सारे लोग मॉस्किटो कॉइल को अपने बेड के बिल्कुल नीचे लगाते हैं, जिसके कारण उससे निकलने वाला धुआं सीधे उनके शरीर के अंदर जाता है। मॉस्किटो कॉइल में कई हानिकारक केमिकल पाए जाते हैं, जिनसे गंभीर सांस की बीमारियां हो सकती हैं और सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है।
मॉस्किटो कॉइल नवजात शिशु या फिर 6 महीने से कम की उम्र के बच्चों के आस-पास कभी भी नहीं लगानी चाहिए। क्वाइल से निकलने वाला धुआं सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
- Advertisement -