-
Advertisement
हिमाचलः सिरमौर पुलिस ने चरस की खेप से साथ पकड़े महिला व पुरुष
राजगढ़। सिरमौर जिला में पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक महिला व पुरुष को धर दबोचा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU नाहन) की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी।
ये भी पढ़ेः रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी की बस हुई हादसे का शिकार
सूचना के आधार पर टीम ने चन्दोल के नजदीक स्लैच कैंची हाब्बन रोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी। की। इस दौरान गांव खनिवड नाड मेला, डाकघर सनौरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर निवासी व्यक्ति व महिला के कब्जे से 3.044 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमपति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group