-
Advertisement
सिरमौर के कोलर में मकान से पकड़ाई शराब की बड़ी खेप, केस दर्ज
एचके पंडित/नाहन। जिला सिरमौर (Sirmour) के कोलर गांव में माजरा पुलिस (Police) ने एक मकान में दबिश (Raid) देकर अवैध शराब (Illegal Liquor) की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल सिंह पुत्र स्व. अरजानंद निवासी गांव और डाकघर कोलर ने उत्तराखंड के चमोली के रहने वाले वीरेंद्र लाल पुत्र दिनेश लाल को अपना पूरा मकान किराये पर दिया है। वीरेंद्र बाहरी राज्य से तस्करी (Smuggling) के माध्यम से शराब लाकर बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान यहां से पुलिस ने 59 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब, बियर और कैन बरामद की। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना (Majra PS) में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।