-
Advertisement
बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला मामले में एसआईटी गठित, दो पीएसओ भी दिए
Bilaspur News: बिलासपुर। सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) पर हुए कातिलाना हमले के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) बिलासपुर पहुंचे। संजय कुंडू ने यहां पर पहुंचकर जिला अस्पताल में जाकर बंबर ठाकुर का हाल चाल पूछा। इस अवसर पर डीजीपी ने पुलिस प्रशासन (Police Administration) को सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए। इस सारे मामले को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है, जिसमें एसआईटी इंचार्ज बिलासपुर डीएसपी को बनाया गया है।
अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया
संजय कुंडू ने कहा कि इस सारे मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार(Seven people arrested)कर लिया गया है और बाकी के छह लोगों को भी आज शाम तक बिलासपुर पुलिस ( Bilaspur police) पकड़ लेगी। बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर पुलिस पूरी सतर्क है। सुरक्षा के लिहाज से बंबर ठाकुर को दो सुरक्षा गार्ड भी दे दिए गए हैं। इसी के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से बटालियन से दर्जनों पुलिसकर्मी की भीत तैनाती बिलासपुर में कर दी गई है।
प्रोजेक्ट अधिकारियों के साथ होगी जल्द ही बैठक
कुंडू ने कहा कि उन्होंने बंबर ठाकुर से मुलाकात की है और कई बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं इस अवसर पर मौजूद डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक (DC Bilaspur Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि बिलासपुर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट (Big projects) के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी और सुरक्षा के लिहाज से क्या प्रबंध किए जा सकते हैं इसके बारे में भी विचार विमर्श पर चर्चा होगी। बता दें कि बंबर ठाकुर पर हुए हमले के बाद बिलासपुर में चर्चाओं का माहौल गर्म है। बंबर ठाकुर जिला अस्पताल में भर्ती हैं उनके कुशल से पूछने के लिए अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।