-
Advertisement
शिमला ब्लास्ट की जांच को लेकर एसआईटी गठित,डीजीपी कुंडू पहुंचे मौके पर
राजधानी शिमला के माल रोड में बीते दिन ब्लास्ट की घटना को शक के दायरे से देखा जा रहा है। आज डीजीपी संजय कुंडू खुद मौके पर पहुंचे। इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि शिमला ब्लास्ट को लेकर एसआईटी गठित की गई है, वह अपने नजरिए से जांच करेगी। उन्होंने एसपी शिमला को एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही बम स्क्वायड की टीम भी तैनात की गई है। संजय कुंडू ने कहा की शिमला एक पर्यटक स्थल भी है। इस घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि कल शाम सवा सात बजे के करीब यह धमाका हुआ। एक व्यक्ति की इसमें मौत हुई है। ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसकी जांच चल रही है। शुरुआती जांच में यही पता चल पाया है कि गैस रिसाव से वैक्यूम से यह धमाका हुआ है। एरिया को पुलिस ने खाली करवा लिया है। लोगों को भी इस एरिया में आने से रोका जा रहा है। जांच की जा रही है जिसके बाद ही धमाके की असली वजह सामने निकलकर आयेगी। डीजीपी ने उस स्पॉट की भी निरीक्षण किया जहां ब्लास्ट हुआ है। साथ ही उन्होंने उन दुकानों का भी जायजा लिया , जिनको ब्लास्ट से नुकसान पहुंचा है।
घायलों में से पांच को छुट्टी दे दी है
बीते दिन हुए मिडल बाजार के शिव मंदिर के साथ हिमाचली रसोई नाम के रेस्तरां में ब्लास्ट हुआ था। इस दिल दहला देने वाले हादसे में कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल है। घायलों में से पांच को छुट्टी दे दी है। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज सुनते ही वहां पर आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग दुकानें और घर छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए । इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया था और लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। बीजेपी मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने धमाके की जांच की मांग की थी।