-
Advertisement
देश के इन छह राज्यों में हो रही सबसे अधिक मौतें, एक्टिव मामले भी हुए कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health) के अनुसार छह राज्यों में सबसे अधिक लोगों की मौतें हुई हैं, इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, यूपी, तमिलनाडु और दिल्ली है। पिछले 20 दिनों से देश में कोरोना के सक्रिय मामलों ( Active cases of corona)में कमी देखी जा रही है। तीन मई को देश में 17.13 फीसदी एक्टिव केस ( Active case) थे जो अब 11.12 फीसदी हो गए हैं। साथ ही रिकवरी रेट भी 87.76 पहुंच गई है । अभी तक देश में 2 करोड़ 30 लाख से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 18 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 15 फीसदी से अधिक है, जिनमें लगभग सभी राज्यों में पॉजिटिविटी रेट ( Positivity rate) में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। 5-15 फीसदी पजिटिविटी वाले 14 राज्य हैं। 4 राज्यों में 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: 4142 की कोरोना से गई जान,अढ़ाई लाख से ज्यादा नए संक्रमित
The country is witnessing a decrease in terms of overall new cases for the last 15 days
78% of new cases in last 24 hrs are reported from 10 States
6 States – Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu, UP, Punjab & Delhi are reporting maximum deaths
–@MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Zyi1YsiUbT
— PIB India (@PIB_India) May 22, 2021
लव अग्रवाल के अनुसार अब तक देश में 18. 41 करोड़ वैक्सीन की डोज 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हेल्थ केयर औऱ फ्रंटलाइन वर्कर्स को उपलब्ध करवाई गई है। 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 92 लाख के लगभग डोज अब तक उपलब्ध कराई गई हैं। केवल सात राज्य ऐसे हैं, जहां पर 10 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं और 5-19 हजार मामलों वाले 6 राज्य हैं। ब्लैक फंगस के लिए एमफोटेरेसिन-बी जिसकी देश में सीमित उपलब्धता थी, उसे बढ़ाया जा रहा है। 5 अतिरिक्त मैन्युफैक्चर्स का लाइसेंस दिलाने का कार्य किया जा रहा है। अभी जो मैन्युफैक्चर्स हैं, वो भी उत्पादन बढ़ा रहे हैं।