-
Advertisement
मंत्री चंद्र कुमार के घर के बाहर लगे मु#र्दाबाद के नारे, पढ़े क्या है पूरा माजरा
Sloganeering against minister Chandra Kumar: जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र की
ग्राम पंचायत ढन व फारियां के वार्ड ठंगर को नगर पंचायत जवाली (Nagar Panchayat Jawali)में शामिल करने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ढन पंचायत व फारियां के वार्ड ठंगर के लोग आज कृषि मंत्री चंद्र कुमार (Agriculture Minister Chandra Kumar)के मिलने उनके घर पहुंचे। लोगों के कहना है कि उनकी पंचायत को जवाली नगर पंचायत में शामिल ना किया जाए लेकिन जब लोग मंत्री से मिलने पहुंचे तो मंत्री चंद्र कुमार ने उनकी बात तक को नहीं सुना। ग्रामीण देर तक मंत्री के घर के बाहर इंतजार करते रहे लेकिन जब मंत्री उनसे नहीं मिले तो गुस्साए लोगों ने बाहर निकलते ही मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
भारी-भरकम टैक्स नहीं भर सकते
लोगों का कहना है कि कि हम काफी गरीब हैं तथा पुश्तैनी कार्य करके व दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। नगर पंचायत के भारी-भरकम टैक्सों ( Tax) को भरना हमारे बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में पानी के नलों पर मीटर लगा दिए गए हैं, बिजली के बिल दोगुने आ रहे हैं, घर-घर कूड़ा एकत्रित करने व सफाई की एवज में अलग से पर्ची काटी जाती है और भारी-भरकम गृह कर भी वसूल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पंचायतों को नगर पंचायत जवाली से बाहर ही रहने दिया जाए अन्यथा हमें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर होना पड़ेगा।
सीएम सुक्खू से लगाई गुहार
लोगों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व कृषि मंत्री चंद्र कुमार से मांग की है कि हम किसी भी सूरत में नगर पंचायत में नहीं जाना चाहते हैं। इस मौके पर बीना देवी, कश्मीरा देवी, रक्षा देवी, ममता, सुदेश कुमारी, निर्मला देवी, जीवन, स्वर्णा, प्रवीण कुमारी, अंजू बाला, शिमलो देवी, कृष्णा देवी, रमा देवी, शारदा देवी, किरण बाला, कुशलता देवी, सुषमा देवी सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
रविंद्र चौधरी