-
Advertisement
बिलासपुर में मंत्री अनिरुद्ध के सामने लगे “नड्डा की काली भेड़ें” के नारे
बिलासपुर के सर्किट हाउस में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस एक बार फिर दो धड़ों में बंटी हुई दिखाई दी। यहां पर कांग्रेसियों ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के सामने ही अपनी की पार्टी के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर दी। यहां तक कि उन्हें जेपी नड्डा की काली भेड़े बता दिया। इस प्रकरण के बाद मंत्री वहां से गाड़ी में बैठकर निकल लिए।
यह भी पढ़े:एक्शन में आए सुक्खू सरकार के ये मंत्री, पहुंच गए पंचायत भवन व जिप कार्यालय
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर आए हुए थे। ऐसे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देकी गई। सर्किट हाइस में जब मंत्री गाड़ी में बैठने जा रहे थे तो बंबर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा की काली भेड़े मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह तुरंत वहां से अपनी गाड़ी में रवाना हो गए।दरअसल बिलासपुर में सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के कार्यकर्ता कांग्रेस के ही कुछ नेता व कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाते आए है कि वह जेपी नड्डा की बी टीम है।
आज सभी कांग्रेसी सर्किट हाउस में मौजूद थे। यहां पर बंबर ठाकुर के समर्थकों ने नड्डा की बीटीम मुर्दाबाद के नारे सरेआम लगा दिए। बंबर ठाकुर के समर्थक कांग्रेस के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संदीप संख्यायन, जिला युवा कांग्रेसअध्यक्ष आशीष ठाकुर, कांग्रेस नेता गौरव शर्मा सहित कई अन्य नेताओं को जेपी नड्डा की बी टीम कहते रहे हैं। बंबर ठाकुर का आरोप है कि इन नेताओं ने चुनावों में कांग्रेस के विरुद्ध कार्य किया है। वहीं, कुछ समय पहले इन नेताओं को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बाहर का रास्ता भी दिखाया।इसी के साथ कुछ नेताओं को पूरे शहर में जेपी नड्डा की काली भेड़े बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे।