-
Advertisement
एसएमसी शिक्षकों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- मांगें ना मानीं तो परिवार सहित देंगे धरना
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार (State Government) के आगे एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। सरकार को एसएमसी शिक्षकों ने 30 सितंबर का अल्टीमेटम दिया है। शिक्षकों (Teachers) का आरोप है कि वह 2012 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन नीति न बनने के कारण अलग अलग सरकारों में उनका शोषण हो रहा हैं। एसएमसी अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा (Sunil Verma) ने शिमला में प्रेस वार्ता कर बताया कि PTA, PAT PARA पीरियड आधार पर लगे शिक्षकों को कम अंतराल में ही नियमित किया जा चुका है जबकि एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने की कोई पॉलिसी नहीं बनाई जा रही है।
संघ का कहना है कि अगर सरकार उनके लिए पॉलिसी का निर्माण नहीं करती है तो 2500 से ज्यादा अध्यापक सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने सुख सरकार (State Government) को 30 तारीख तक का समय दिया है और कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह परिवार सहित सत्याग्रह आंदोलन धरना प्रदर्शन पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) पर जाएंगे।
यह भी पढ़े:HRTC पेंशनर्स की सरकार को चेतावनी, कहा- पेंशन का भुगतान करे सरकार नहीं तो…