-
Advertisement
हिमाचलः बर्फ में चार दर्जन लोगों ने तुड़वाईं हड्डियां, एंबुलेंस भी नहीं आई
शिमला। दो दिन लगातार बर्फबारी (Snowfall) और बारिश के बाद बेशक शनिवार को मौसम साफ हो गया, लेकिन सड़कों (Roads) की बिछी सफेद चादर ने लोगों की हड्डियां तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आईजीएमसी (IGMC) के एमएस डॉ. जनक राज सहित चार दर्जन लोगों को बर्फ पर फिसलने से गंभीर चोटें आई हैं। अधिकतर की टांग व बाजू की हड्डी फ्रैक्चर (Bone Fracture) हो गई हैं। एमएस के पांव में फ्रैक्चर है। हालांकि भारी बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन (District Administration) ने शनिवार को अवकाश घोषित कर रखा था, लेकिन स्वास्थ्य, डाक, फायर, पुलिस सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) में तैनात कर्मचारियों को बर्फ के बीच पैदल चलकर ही कार्यालय आना पड़ा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शिमला-सोलन समेत 7 जिलों में भारी बर्फ़बारी, घरों में दुबके लोग, 677 सड़कें बंद
बर्फ पर कोहरा जमा होने से कई लोग गिरते पड़ते कार्यालय (Offics) पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर बर्फ होने के चलते कई रोड अभी भी बंद पड़े हुए हैं। इससे एंबुलेंस (Ambulances) सहित अन्य गाड़ियां नहीं चल रही हैं। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आईजीएमसी (IGMC) के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार दोपहर तक भी एक भी 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) नहीं आई। आईजीएमसी में रोजाना दोपहर तक 6 से 7 मरीज एंबुलेंस में आते थे और कोई रैफर होकर भी आते हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप है।
आईजीएमसी में सीएमओ (CMO) डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि आज सुबह से उनकी ड्यूटी है, लेकिन अभी तक एक भी 108 एंबुलेंस नहीं आई है ना ही कोई मरीज एमएलसी लेकर आया है। आईजीएमसी में इमरजेंसी वार्ड में जहां प्रतिदिन 200 से 250 मरीज आते थे। वहीं, आज 21 मरीज ही इलाज के लिए थे। राजधानी में शनिवार सुबह पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि शहर की सभी सड़कें फिसलन के कारण बंद हैं। लोग अनावश्यक आवाजाही से बचें। वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 0177-2812344 या 112 नंबर या फिर नजदीकी पुलिस (Police) थाना में संपर्क करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page