-
Advertisement
रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, तीन दिन तक खराब रहेगा मौसम
कुल्लू। रोहतांग दर्रा सहित मनाली (Manali) ऊंची चोटियों पर हिमपात हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों ऊनाए बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर, कांगड़ा (Kangra) और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलनए सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा में मौसम साफ बना रहेगा। वहीं हिमपात होने से चोटियां सफेद हो गई हैं और रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass का सौंदर्य निखर उठा है। ताजा बर्फबारी में पर्यटक खूब अठखेलियां कर रहे हैं। वहीं हिमपात होने से मनाली-लेहमार्ग सोमवार को दूसरे दिन भी बंद रहा। वहीं शिंकुला पर भी ताजी बर्फबारी हुई।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के गढ़ में बोले जेपी नड्डा : कांग्रेस ने कुर्सी पर बैठकर सिर्फ राज किया
वाहनों को दारचा से आगे नहीं भेजा जा रहा है। उधर पुलिस ने लेह व शिंकुला की ओर जाने वाहनों को दारचा में रोक लिया और वापस भेज दिया। वहीं हिमपात होने से मनाली की ऊंची चोटियों सेवन सिस्टर पीक, मकरवे, शिकरवे, हनुमान टिब्बा, देऊ टिब्बा (Sister Peak, Makarve, Shikarve, Hanuman Tibba, Deu Tibba आदि चोटियां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन करीब 500 वाहनों पर्यटक रोहतांग दर्रा में पहुंचे हैं। वहीं सोमवार को शिमला में हल्के बादल भी छाए रहे। वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई भागों में 10 नवंबर तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 और 10 नवंबर को राज्य के मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं मैदानी भागों में भी 10 नवंबर को बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के गढ़ में बोले जेपी नड्डा : कांग्रेस ने कुर्सी पर बैठकर सिर्फ राज किया