-
Advertisement
हिमाचल में अब तक 12,893 विशेष श्रेणी के लोगों ने किया मतदान, यहां जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) में आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 7800 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान (Vote) किया। बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा अनिवार्य सेवाओं के मतदान पहले करवाने का फैसला लिया था। जिसके तहत आज यानी गुरुवार को 7800 मतदाताओं ने राज्य में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान (Vote) किया। इनमें 80 वर्ष (Elderly Man) से अधिक आयु के 6445, 1314 दिव्यांग तथा 41 अनिवार्य सेवाओं के मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही 14वें विधानसभा चुनाव के लिए अब तक डाक मतपत्रों के माध्यम से डाले गए मतों की संख्या 12,893 हो गई है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां दी।
यह भी पढ़ें:देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने घर से ही डाला वोट
उन्होंने बताया कि मंडी जिले में कुल 2165 डाक मतपत्रों पर मतदान हुआ, जिसमें 80 वर्ष से अधिक, आयुवर्ग, दिव्यांग (Divyanga) तथा आवश्यक सेवा मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिला चंबा में 183 डाक मतपत्र, जिनमें 80 से अधिक आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाता ही शामिल हैं। इसी तरह, कांगड़ा जिले में 1374, लाहुल और स्पीति में 60, कुल्लू जिले में 490, हमीरपुर में 187, ऊना में 565, बिलासपुर में 796, सोलन में 571, शिमला में 1285 तथा किन्नौर जिले में 124 लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। सिरमौर जिले में इस श्रेणी के मतदाताओं ने आज कोई मतदान नहीं किया।
80 किलोमीटर सफर कर दो बुजुर्गों का करवाया मतदान
मंडी जिला के करसोग (Karsog) में 80 साल से अधिक के दो बुजुर्गों का मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टी 80 किलोमीटर का सफर कर उनके घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने सतलुज नदी पर बनी पुली पर बैठकर नदी को पार किया। बता दें कि करसोग उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र में बूथ मगान के मगान गांव में दो पोस्टल बैलेट वोट थे। इसके लिए मोबाइल टीम करसोग से रवाना हुई। 80 किलोमीटर का सफर करके टीम वृद्ध मतदाताओं भजन लाल और प्रीतम सिंह के घर पहुंची और मतदान करवाया।