-
Advertisement
समाज को ट्रांसजेंडर से है दिक्कत: बोले पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र धनंजय कुमार
जोगिन्दर नगर। पंजाब विश्वविद्यालय (Punjab University) के मानवाधिकार विभाग के रिसर्च स्कॉलर एवं विश्वविद्यालय के पहले ट्रांसजेंडर छात्र (Transgender Student) धनंजय चौहान का कहना है कि ट्रांसजेंडर को समाज के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि समाज को उनके साथ रहने में समस्या है। ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ-साथ अपनी एक अलग पहचान चाहिए। इसमें उन्हें कानूनी तौर पर कामयाबी मिली है। लेकिन यह कामयाबी सही अर्थों में तब पूरी होगी, जब समाज उन्हें पूरी तरह स्वीकार करते हुए पुरुष और महिलाओं की तरह सामाजिक जीवन जीने की स्वीकृति प्रदान करेगा।
धनंजय कुमार यहां के राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को विषय सोशल इंक्लूजन लिविंग विद डायवर्सिटी पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (National Seminar) को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी में पंजाब विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के चेयरपर्सन प्रोफेसर विनोद कुमार भी शामिल हुए।
किसी से न हो कोई भेदभाव
धनंजय कुमार ने कहा कि किन्नर समाज (Kinnar Community) के लोगों को अब कानूनी तौर पर बतौर थर्ड जेंडर (Third Gender) एक पहचान भी मिली है। लेकिन समाज की स्वीकृति के बिना यह पहचान अभी अधूरी है, जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। अपने संबोधन में धनंजय चौहान ने निजी जीवन के संघर्ष को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि परिवार व समाज में महिला, पुरुष या फिर ट्रांसजेंडर के नाते किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े:आपदा प्रभावितों से मिलकर बोले जयराम: तबाह परिवारों से भेदभाव हो रहा है