-
Advertisement
कनाडा भेजने के नाम पर सोलन निवासी ने कारोबारी को ठगा, मामला दर्ज
नरेंद्र कुमार/सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (Solan) निवासी एक ट्रैवल एजेंट ने पटियाला के कारोबारी (Businessman) को कनाडा भेजने के नाम पर ठगा है। आरोपी ने कारोबारी से 34.70 लाख रु. की ठगी (Fraud) की है। पुलिस स्टेशन अर्बन एस्टेट पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) कर लिया है। फिलहाल, आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर है।
विशाल गोयल ने कारोबारी को दिया झांसा
जानकारी के अनुसार, कारोबारी इंद्रदीप सिंह निवासी घुम्मन कालोनी पटियाला (Patiala) ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह ग्रीन फील्ड एग्रो सर्विसेज का प्रोपराइटर हैं। आरोपी विशाल गोयल निवासी सोलन ने उसे भरोसा दिलाकर झांसा दिया कि वह 34 लाख 70 हजार रुपये में उसकी मशरूम की फर्म को चालू करा देगा और साथ ही उसे उसके परिवार सहित कनाडा भिजवा देगा।
यह भी पढ़े:साल 2023 क्रिप्टोकरेंसी के लिए हिमाचल में भी उथल-पुथल भरा रहा
धोखाधड़ी के आधार पर मामला दर्ज
लेकिन जब आरोपी के पास कारोबारी ने पैसा थमाए तो ना तो आरोपी ने फर्म को चालू कराया और ना ही कारोबारी व उसके परिवार को कनाडा (Canada) भिजवाया। पैसे मांगने पर आरोपी ने कारोबारी के पैसे भी वापस नहीं दिए। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।