- Advertisement -
पालमपुर। कांगड़ा (Kangra) जिला में हुए एक कार हादसे में सोलन (Solan) जिला की महिला ने दम तोड़ दिया है। हादसा पालमपुर उपमंडल में पड़ते पुलिस थाना भवारना के तहत हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गांव धार की बीड़ डाकघर धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन निवासी राजेंद्र कुमार (56) में पालमपुर की तरफ आ रहे थे। राजेंद्र कुमार के छोटे भाई की पत्नी उषा देवी (52) और उषा देवी का बेटा और बेटी भी साथ थे। पीटीसी डरोह (PTC Daroh) को जाते रास्ते के पास राजेंद्र कुमार द्वारा कार पर से नियंत्रण खो देने के चलते कार एक घर की दीवार से जा टकराई। हादसे में उषा देवी की मृत्यु हो गई और उनकी बेटी को भी मामूली चोटें लगी हैं। वहीं, महिला का जेठ और बेटा ठीक हैं।
बताया जा रहा है कि महिला उषा देवी के बेटे की आज पालमपुर वेटरनरी कॉलेज (Palampur Veterinary College) में काउंसलिंग थी। इसी के चलते यह सब कार में सवार होकर सोलन से पालमपुर आर रहे थे, लेकिन यह हादसा पेश आ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर जांच शुरू की। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने हादसे की पुष्टि की है।
वहीं, आज पुलिस थाना शाहपुर के सिहुंआ में एचआरटीसी (HRTC) बस के चालक हरमीत कुमार निवासी गांव व डाकघर हटवास, तहसील नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा (हि.प्र) ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए ओवरटेक करते हुए बस को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में सवारियोँ को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -