-
Advertisement
ब्रेकिंगः हिमाचल में लंगर लगाने की मिलेगी छूट, धाम पर से भी हटेगी शर्तें
हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona infection)के मामले बढ़ने के कारण लगी बंदिशों में पहली फऱवरी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस माह के अंत यानी 31 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में धाम आयोजित करने व लंगर लगाने की भी छूट मिल सकती है। कोरोना के चलते लंगर पर अभी प्रतिबंध हैं। इसक अलावा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी धाम पर बैन नहीं है। लेकिन धाम परोसने में डिस्पोजेबल कप और प्लेट (Disposable cups and plates) का ही इस्तेमाल के अनुमति थी। लेकिन कैबिनेट की बैठक में इसमें छूट दी जा सकती है। जहां तक स्कूलों खोलने को लेकर सवाल है। नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को एक फरवरी से स्कूल बुलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में बदली कैबिनेट बैठक की तिथि, जाने अब कब होगी और क्या हैं मुद्दे
शिक्षा निदेशालय ने सरकार को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है। 31 जनवरी को कैबिनेट बैठक में इस बाबत अंतिम फैसला होगा। 31 जनवरी के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने को लेकर गुरुवार को प्रधान सचिव शिक्षा ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा हुई है और स्वास्थ्य विभाग से भी राय मांगी गई है। 31 जनवरी तक स्कूलों के बंद रहने के बावजूद वैक्सीन ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों को स्कूलों में आना होगा। जिला उपनिदेशकों को इन शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा गया है।