-
Advertisement
सोनू निगम ने म्यूजिक कंपनियों पर साधा निशाना, कहा- यहां भी हो सकता है Suicide
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या (Suicide) के बाद हर तरफ डिप्रेशन (Depression) और गुटबाजी की बातें हो रही हैं। ऐसे में, बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी बिना किसी का नाम लिए म्यूजिक कंपनियों और एक अभिनेता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर इंडस्ट्री (Music Industry) में गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री से भी किसी की आत्महत्या की खबर सुनने को मिलेगी। सोनू निगम ने इस बारे में बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसे खूब शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आत्महत्या करने वाला था ये मशहूर भारतीय गेंदबाज, Virat Kohli ने ऐसे की थी मदद
संगीत का एक माफिया यहां भी
सोनू निगम ने जो वीडियो (Video) शेयर किया है उसमें वह कह रहे हैं- ‘अपनी आंखों के सामने जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान बात नहीं है। कोई बहुत ही निष्ठुर होगा जिसे सुशांत के जाने से कोई फर्क ना पड़ा हो। मैं खासकर अपनी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है। कल को ये किसी गायक के बारे में ऐसा सुन सकते हैं, किसी संगीतकार (Singer) के बारे में या किसी गीतकार के रूप में भी सुन सकते हैं क्योंकि ये जो माहौल है संगीत का एक माफिया यहां भी है।’
https://www.instagram.com/tv/CBkwC8Uhs_H/?utm_source=ig_web_copy_link
मैं लकी हूं जो छोटी उम्र में यहां आया था
सोनू निगम आगे कहते हैं कि ‘दुर्भाग्य है ये। मैं समझ सकता हूं बिजनेस (Business) करना जरूरी है। सबको लगता है कि पूरे बिजनेस पर हमारा शासन हो। मैं बहुत लकी हूं कि कम उम्र में यहां आया था और इन सबके चंगुल से निकल गया लेकिन जो नए बच्चे आ रहे हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है। कितने नए लोगों से मैं बात करता हूं वो अपनी समस्याएं बताते हैं। निर्माता, निर्देशक, संगीतकार किसी कलाकार के साथ काम करना चाहेंगे लेकिन म्यूजिक कंपनी कहेगी ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है।’
नए सिंगर खून के आंसू रोते हैं, उन्हें कुछ हुआ तो आप पर उठेगा सवाल
सोनू आगे कहते हैं- ‘मैं समझ सकता हूं कि आप लोग कंट्रोल करते हैं रेडियो (Radio) और टीवी (TV) पर क्या बजेगा। म्यूजिक इंडस्ट्री पर केवल दो कंपनियों का कब्जा है। उनके हाथों में ये ताकत है कि इसे गाने में लो और इसे मत लो। कभी-कभी देखता हूं मैं कि नए संगीतकार, नए गीतकार, नए गायक खून के आंसू रोते हैं। अगर उन्हें कुछ हो गया कल को, तो आपके ऊपर ही सवाल उठेगा।’
यह भी पढ़ें: J&K: सुरक्षाबलों को बड़ी सफतला, 24 घंटे में 8 आतंकी ढेर; बड़ी साजिश में जुटा है Pak
कहा- अरिजीत सिंह के साथ भी हुआ ऐसा
अपने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘कई बार मेरे साथ ये हो चुका है कि मुझसे गाने गवाए गए लेकिन एक अभिनेता जिस पर खुद आरोप लगे हैं वो आकर मना कर देता है कि इसके गाने मत रखो। उसने अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के साथ भी यही किया है। एक-एक गाने को नौ-नौ लोगों से गवाते हैं। म्यूजिक कंपनियों का कहना होता है कि अगर तुम मेरी कंपनी के आर्टिंस्ट हो तो मैं तुम्हें काम दूंगा वरना नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है।’