-
Advertisement
1508 पोस्टों को भरने के लिए दस पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के शेड्यूल में फेरबदल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग (Himachal Pradesh Staff Commission) ने 1508 पोस्टों को भरने के लिए 13 जुलाई 2022 को जारी दस पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के शेड्यूल (Sorting Exams Schedule) में फेरबदल किया है। अब इस संबंध में नया शेड्यूल जारी किया गया है। अब इस नए शेड्यूल के आधार पर अब पोस्ट कोड 993 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा 22 नवंबर को सुबह होगी। इसी तरह पोस्ट कोड 991 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर का एग्जामिनेशन सायंकाल में होगा। इसी तरह पोस्ट कोड 961 लेबोरेटरी असिस्टेंट (Post code 961 Laboratory assistant) की परीक्षा अब 23 नवंबर हो सुबह होगी। वहीं पोस्ट कोड 968 हॉस्टल अधीक्षक की परीक्षा शाम को होगी।
यह भी पढ़ें:इंडियन एयरफोर्स में होगी अग्निवीरों की भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट है 25
इसी कड़ी में पोस्ट कोड 967 डिस्पेंसर की परीक्षा अब 27 नवंबर को सुबह होगी। पोस्ट कोड 966 असिस्टेंट कम्प्यूटर प्रोग्रामर (Post Code 966 Assistant Computer Programmer) की परीक्षा शाम को होगी। वहीं इसी प्रकार पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की परीक्षा चार दिसंबर को होगी। पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह होगी। वहीं पोस्ट कोड 989 स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।वहीं पोस्ट कोड 995 स्टेनो टाइपिस्ट 25 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया कि दस पोस्ट कोड की परीक्षाओं में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group