-
Advertisement
अब ट्विटर में होंगे कई बदलाव, 44 अरब डॉलर में फिक्स हुई डील
अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग
साइट ट्विटर इंक को खरीद लिया है। मस्क का यह ऑफर ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद आया था।
हालांकि, मस्क के इस ऑफर का ट्विटर के कई शेयरधारकों ने विरोध भी किया था। जिसके बाद मस्क ने खरीदारी की
राशि को बढ़ाकर 46.5 अरब डॉलर कर दिया था।
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर जल्द मिलने वाला है डिसलाइक बटन ! हो रही टेस्टिंग
बता दें कि एलन मस्क ने 14 अप्रैल, 2022 को ट्विटर (Twitter) 54.20 डॉलर प्रति शेयर में खरीदने का प्रस्ताव दिया था। जिस हिसाब से ट्विटर की कीमत 41 अरब डॉलर बन रही थी। जबकि, मस्क के प्रस्ताव को ट्विटर के प्रमुख निवेशक सऊदी के प्रिंस अल वालेद बिन तलाल अल सउद ने ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि प्रस्ताव इसके असली मूल्य के आसपास है। वहीं, मस्क के प्रस्ताव को लेकर शेयरधारकों में संशय बना हुआ था, लेकिन आखिरकार 13 दिन बाद मस्क ट्विटर को खरीदने में कामयाब रहे।
गौरतलब है कि ट्विटर में विरोध बढ़ने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि अगर यह सौदा नहीं होता है तो वे खुले बाजार से शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। इतना ही नहीं मस्क को रोकने के लिए ट्विटर ने शेयरहोल्डर राइट्स प्लान को मंजूरी भी दे दी थी। जानकारी के अनुसार, मस्क ने साल 2022 के अप्रैल महीने में ट्विटर की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, जिससे की तब वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मस्क ने मना कर दिया।
ये भी पढ़ें- ट्विटर का इंटरमीडियरी का दर्जा हुआ खत्म, अब पुलिस भी कर सकेगी पूछताछ
मस्क ने सोमवार शाम को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे प्रखर आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे। यही मेरी स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अर्थ है।
I hope that even my worst critics remain on Twitter, because that is what free speech means
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
बता दें कि मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से खरीदा है, जो कि मस्क के लिए फायदे का सौदा रहा है। दरअसल, ट्विटर के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 73.34 डॉलर प्रति यूनिट रहा है। इस हिसाब से मस्क की यह खरीदारी 19.14 डॉलर प्रति शेयर सस्ती रही है।