-
Advertisement
साउथ सुपरस्टार राम चरण को मिलेगी वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि
Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण (South superstar Ram Charan) को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी (Wells University of Chennai) ने इसकी घोषणा की है। ये उपाधि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,निदेशक शंकर और कई हस्तियों को मिल चुकी है। जब से राम ने 2007 में चिरुथा के साथ डेब्यू किया, तब से उन्होंने कई फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ हासिल की है। इन वर्षों में,उन्होंने नंदी अवॉर्ड फिल्मफेयर, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड और बहुत कुछ जीता है। उन्हें आरआरआर के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स (Critics’ Choice Awards) के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। साउथ इंडस्ट्री में राम चरण के नाम का सिक्का चलता है। राम चरण बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं।
आरआरआर में जूनियर एनटीआर के दिखे थे राम चरण
वेल्स विश्वविद्यालय कई क्षेत्रों में फेमस हस्तियों को दिया जाता है । राम चरण को मनोरंजन और बिजनेस में उनके योगदान के लिए सम्मान मिला है। राम के फैंस अपने पसंदीदा स्टार को इस तरह के सम्मान से सम्मानित होते देख बहुत एक्साइटेड हैं। वे पहले से ही उन्हें बधाई भरे मैसेजेस भेज रहे हैं। कुछ फैंस पहले से ही उन्हें राम चरण कहकर बुला रहे हैं। राम को आखिरी बार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ देखा गया था। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीतारामाराजू और कोमाराम भीम की कहानियों पर बेस्ड थी। एमएम कीरावनी और चंद्रबोस के लिखे गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब भी जीता।