-
Advertisement
हिमाचल के हमीरपुर जिला में प्रदेश भर के 500 शिक्षक पहुंचे, जाने क्यों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ (Himachal Pradesh Computer Teachers Association) का राज्य स्तरीय सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर जिला हमीरपुर (Hamirpur) में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से आए लगभग 500 शिक्षकों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में पिछली कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन (Formation of new Executive) किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला हमीरपुर के प्रधान अशोक रागड़ा ने की। इस सम्मेलन में नए राज्य प्रधान राकेश शर्मा को चुना गया, वरिष्ठ उप प्रधान पद के लिए राजेश पटियाल सोलन से व नरेंद्र गुप्ता को मंडी से चुना गया। इसी तरह से महासचिव के पद पर सुषमा ठाकुर को नादौन से चुना गया जबकि सहसचिव पद के लिए विशाल शर्मा कांगड़ा, मुख्य संरक्षक के पद के लिए रोशन मेहता मंडी से व राजेश शर्मा को शिमला से चुना गया, वित्त सचिव के पद पर विपिन शर्मा को चुना गया, प्रेस सचिव के पद पर सुमन ठाकुर हमीरपुर से चुनी गई, मुख्य सलाहकार के पद के लिए दिनेश धर्मानी को चुना गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group