-
Advertisement
Masters Badminton Championship : कांगड़ा के गौरव-कुल्लू की डिंपल बनी मास्टर चैंपियन
Sports : धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप (Masters Badminton Championship) आज धर्मशाला में सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में पुरुषों के 35 वर्ष आयु वर्ग में कांगड़ा के गौरव कपूर कांगड़ा के ही पंकज जसवाल को हराकर हिमाचल चैंपियन बने। इसी आयु वर्ग के पुरुषों के डबल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार और सनी पापटा की जोड़ी योगेश और गौरव की जोड़ी को हराकर चैंपियन बने। इसी आयु वर्ग के महिलाओं के फाइनल में कुल्लू की डिम्पल शर्मा कांगड़ा की आराधना गुलेरिया को हराकर हिमाचल चैंपियन बनी। इसी आयु वर्ग के महिला डबल मुकाबले में डिंपल और पिंकी रॉय की जोड़ी विजेता और हर्षिता व निशा की जोड़ी उपविजेता बनी। इसी आयु वर्ग में मिक्स डबल में योगेश व डिम्पल विजेता और प्रशांत और हर्षिता उपविजेता रही।
40 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार विजेता
पुरुषों के 40 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार (Himanshu Parmar) विजेता और सोलन के योगेश उपविजेता रहे। जबकि सुशील और सुलेख की जोड़ी उपविजेता रही। पुरुषों के 45 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा के अश्वनी कुमार विजेता और ऊना के विनय ठाकुर उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के महिला एकल मुकाबले में कांगड़ा की उर्वशी थापा विजेता और पिंकी रॉय उपविजेता रही। पुरुषों के 50 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में ऊना के कोमल मालिक विजेता और सोलन के दीपक दत्ता उपविजेता रहे। पुरुषों के 55 वर्ष आयु वर्ग एकल मुकाबले में हमीरपुर के देशराज विजेता और कुल्लू के राकेश ठाकुर उपविजेता रहे। इस वर्ग में बलबीर ठाकुर और विजय ठाकुर डबल के विजेता रहे। पुरुषों के 60 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में शिमला के चंद्र शेखर तुर्की विजेता और बिलासपुर के कैटन आरएस राजपूत उपविजेता बने। इस वर्ग में डबल के विजेता अशोक आंगरा और संजीव रतन भाटिया की जोड़ी रही। पुरुषों के 65 वर्ष आयु वर्ग में कुल्लू के परवीन विजेता और मंडी के आरके ठाकुर उपविजेता रहे। इस वर्ग के डबल मुकाबले में मंगत राम और परवीन की जोड़ी विजेता बनी। पुरुषों के 70 वर्ष आयु वर्ग में मंडी के विद्यासागर शर्मा चैंपियन बने जबकि कुल्लू के मंगत राम उपविजेता रहे।
विजेताओं व उप विजेताओं को सम्मानित किया
समापन समारोह की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के मुख्य अभियंता सुरेश महाजन ने की और विजेताओं व उप विजेताओं को सम्मानित किया। जल शक्ति विभाग के अधीक्षक अभियंता विकास बक्शी, एडवोकेट अंकुश सोनी और वरुण गुप्ता इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन और कांगड़ा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया। कांगड़ा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव विलास हंस ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 से अधिक मास्टर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी 16 मार्च से हरियाणा के पंचकुला में शुरू हो रही राष्ट्रीय मास्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा, कांगड़ा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मिनोचा, उपाध्यक्ष आरसी कटोच, कोषाध्यक्ष विशाल मिश्रा, संदीप ढींगरा, गौरव चड्ढा, विक्रम चौधरी, पवन चौधरी, बलवंत झौटा, चंद्र शेखर तुर्की, सुरेंद्र शर्मा, संजय कालिया, वीडी मोदगिल, पंकज शर्मा, मोहित दत्ता, विजय धौटा, विजय ठाकुर और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
-रविंद्र चौधरी