-
Advertisement
Himachal के मेलों पर कोरोना का ग्रहण, नलवाड़ मेला दूसरे वर्ष भी रद्द
सुंदरनगर। हिमाचल में होने वाले वार्षिक मेलों में दूसरे वर्ष भी कोरोना (Corona) का ग्रहण लगता नजर आ रहा है। कोरोना के खतरे से सुंदरनगर (Sundernagar) का राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला (State Level Nalwad Fair) भी रद्द कर दिया गया है। सुंदरनगर के एसडीएम नलवाड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल चौहान की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक (Meeting) में नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया उपाध्यक्ष रक्षा धीमान और पार्षदों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सरकार की कोरोना के खतरे के चलते सुरक्षा की दृष्टि से सुंदरनगर में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला लगातार दूसरी बार रद्द कर दिया गया है। गौर हो कि सुंदरनगर में 22 मार्च से 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का आयोजन किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Cabinet : मेलों और लंगर पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, समारोहों पर भी बंदिश
इसके लिए प्रशासन और मेला कमेटी की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी मेले को लेकर बैठकों का आयोजन भी चल रहे थे। इस दौरान सरकार की जारी वर्तमान गाइडलाइंस पर चर्चा की गई और अब अप्रैल में होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेले के आयोजन पर चर्चा की गई है। सुंदरनगर एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि अगर हालात और सरकार के ओर से मंजूरी मिली तो राज्य स्तरीय देवता मेले का आयोजन धूमधाम और सफलतापूर्वक किया जाएगा उन्होंने कहा कि देवता मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी (Mela Committee) के पास पर्याप्त फंड मौजूद है। उन्होंने कहा कि आज मेले को लेकर आयोजित की जाने वाली कुश्ती और जवाहर पार्क में मेला स्थल के लिए दुकानों की बिक्री की प्रक्रिया भी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल और अधिकारियों से भी चर्चा की गई और मेले के आयोजन को कोरोना के कारण सुरक्षा की दृष्टि से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।