-
Advertisement
LIC पॉलिसीहोल्डर ऐसे अपडेट करें PAN कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो
एलआईसी पॉलिसीधारकों को एलआईसी (LIC) के आईपीओ का जोरों-शोरों से इंतजार है। अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। देश के सबसे बड़े आईपीओ के 10 मार्च, 2022 को खुलने की उम्मीद की जा रही है। आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स के लिए इसका 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा
ये भी पढ़ें- फिर से चालू कर सकते हैं LIC की बंद पॉलिसी, इस दिन तक चलेगा रिवाइवल अभियान
निवेश से पहले करें ये काम
बता दें कि अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले तो अपने कुछ दस्तावेज तैयार रखें। दरअसल, एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना अनिवार्य है और इसकी आखिरी तारीख 28 फरवरी है।
ऐसे करें पैन डिटेल अपडेट
पैन डिटेल अपडेट करने के लिए सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर होमपेज पर ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन विकल्प चुनें और प्रोसीड ऑप्शन पर किल्क करें। इसके बाद नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर सही-सही भरें और कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फिर सब्मिट कर दें। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा। जिसके बाद एक बार फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें।
ये भी पढ़ें-जल्द आएगा LIC का आईपीओ, भाग लेने के लिए करना होगा ये काम
गौरतलब है कि काफी लंबे इंतजार के बाद आईपीओ ने यह साफ कर दिया है कि इसमें एलआईसी पॉलिसी धारकों और कंपनी के कर्मचारियों के लिए हिस्सा रिजर्व रखा गया है। एलआईसी आईपीओ की तरफ से दोनों को एलआईसी का इश्यू छूट पर दिया जाएगा। यानी पॉलिसी होल्डर्स को इसमें शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और उन्हें डिस्काउंट मिल सकता है।