- Advertisement -
कुल्लू। मणिकर्ण में हरियाणा के पांच पर्यटकों (Tourists) पर शराब के नशे में धुत युवकों में पत्थर बरसा दिए। इस कारण एक पर्यटक नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस अपराध में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी (SP Gurdev Sharma) गुरदेव शर्मा ने कि इस घटना के बारे में अशोक विहार वासी प्रतीक कुंडू ने पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने चार दोस्तों संग मणिकर्ण में आया था। वे वादियों में घूम रहे थे। वे 14 जुलाई को मणिकर्ण (Manikaran) आए थे।
16 जुलाई को वे पांचों बरशैणी के लिए निकले। इसी दौरान वे खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर आइस प्वाइंट नामक जगह पर वे कैफे में बैठ गए। इसी दौरान कुछ लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस पत्थरबाजी के दौरान तुषार और नितिन तो भागने में सफल रहे मगर रोहित आगे नहीं आया। वह पत्थर गिरने के दौरान नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बरशैणी वासी तमांग, संगत राम, नेपाल वासी संदीप कुमार, सूरज बहादुर, मनोज कुमार और चंबा वासी नवदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
- Advertisement -