-
Advertisement
4 करोड़ की स्कॉलरशिप पर US में पढ़ रही छात्रा की UP बाइक हादसे में मौत, मनचले कर रहे थे पीछा
नोएडा। अमेरिका (US) में पढ़ाई के लिए लगभग 4 करोड़ की स्कॉलरशिप (Scholarship) पा चुकीं उत्तर प्रदेश (UP) की 20-वर्षीय सुदीक्षा भाटी (Sudeeksha Bhati) की कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वालों द्वारा पीछा करने के दौरान बाइक से फिसलने के कारण मौत (Death) हो गई। ये घटना सोमवार की है। सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में उस वक्त मौत हो गई जब बुलेट सवार युवक स्कूटी पर जा रही सुदीक्षा से छेड़छाड़ कर रहा था। सुदीक्षा के घर वालों का आरोप है कि बुलेट सवार युवक बार-बार स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था।
चाय की दुकान चलाते हैं पिता, बेटी ने किया था 12वीं में जिला टॉप
इसके बाद बुलेट सवार युवक ने आगे आकर अचानक ब्रेक मारा, फिर स्कूटी को ब्रेक मारने के चक्कर में सुदीक्षा और उसके चाचा सड़क पर गिर गए। इस दौरान मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। जब ये हादसा हुआ तब सुदीक्षा अपने चाचा के साथ औरंगाबाद जा रही थीं। सुदीक्षा के पिता चाय विक्रेता हैं। वह लॉकडाउन के कारण जून में भारत आई थीं और 20 अगस्त को उन्हें अमेरिका लौटना था। साल 2018 में सुदीक्षा ने इंटरमीडियट परीक्षा में टॉप करके इलाके का मान-सम्मान बढ़ाया था। परीक्षा में टॉप करने के बाद सुदीक्षा को 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। सुदीक्षा को बैबसॉन कॉलेज में पढ़ाई के लिए यह छात्रवृत्ति मिली थी, जिसके बाद सुदीक्षा पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें: Sanitize किए हाथों से चूल्हा जलाने पर झुलसी युवती की IGMC में मौत
पुलिस ने कहा- दुर्घटना का है मामला; घरवालों ने लगाए आरोप
पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये दुर्घटना का मामला है और बाइक सुदीक्षा का चचेरा नाबालिग भाई निगम चला रहा था और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था। यह कहा गया है कि अनियंत्रित बाइक लड़का संभाल नहीं पाया और आगे खड़ी बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद सुदीक्षा बाइक से गिरने से सुदीक्षा के सिर में चोट लगी। सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। वाहिओन, इस मामले पर सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी का यह भी आरोप है कि बुलंदशहर पुलिस ने अब तक किसी तरह का कोई सहयोग नहीं किया है। उनका कहना है कि सड़क हादसे के बाद जब पोस्टमार्टम हुआ तो उसके बाद मृत शरीर को घर तक लाने के लिए पुलिस की ओर से एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई गई।