-
Advertisement
हिमाचल के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेंगे स्कूल बैग, मांगे आवेदन
शिमला। हिमाचल में कोरोना की बंदिशें हटने से स्कूलों (School) के खुलने का रास्ता भी धीरे धीरे साफ होता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार (State Govt) ने छात्रों को स्कूल बैग (School Bag) देने की कवायद तेज कर दी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को सितंबर माह में स्कूल बैग मिल सकते हैं। इसके लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने टेंडर (Tender) आमंत्रित कर कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। कंपनियों को 21 दिन के भीतर सैंपल जमा करवाने को कहा गया है। सैंपल की जांच के बाद जिन कंपनियों के सैंपल (Sample) पास होंगे उन्हें ही टेंडर में शामिल किया जाएगा। बता दें कि बीते माह भी खाद्य आपूर्ति निगम ने स्कूल बैग के चलते कंपनियों से सैंपल मांगे थे। जिसमें छह कंपनियों ने भाग लिया था, लेकिन जांच में पांच कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए, जिसके चलते टेंडर रद्द कर दिए गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पॉलीटेक्नीक कॉलेजों में इन दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं
इसी कड़ी में अब एक बार फिर से टेंडर आमंत्रित किए हैं। बता दें कि हिमाचल में पहली, तीसरी, छठी, नौवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल बैग दिए जाने हैं। कोरोना के चलते प्रदेश में सरकारी स्कूल (Govt School) बंद है। निगम का मानना है अब स्कूल खुल सकते हैं। ऐसे में सरकार ने छात्रों (Students) के लिए बैग देने का फैसला लिया है। खाद्य आपूर्ति निगम सिर्फ बैग के टेंडर करेगा। स्कूलों में विद्यार्थियों को बैग उपलब्ध करवाना शिक्षा विभाग का जिम्मा रहेगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार स्कूल बैग के सैंपल की जांच हिमाचल और बाहरी राज्यों में करवाएगा। इसके बाद दोनों लैब से रिपोर्ट सही आने पर ही कंपनियों को टेंडर में शामिल किया जाएगा। वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा है कि स्कूल बैग के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। 21 दिन के भीतर कंपनियों को सैंपल जमा करने को कहा है। इसके बाद सैंपल लैब में जांच को भेजे जाने हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…