-
Advertisement

Police की गाड़ी के आगे कर रहा था स्टंट, कुछ ही देर में दिखा आंसू बहाता-देखें Video
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। ये वीडियो (Video) किसी और का नहीं बल्कि एक स्टंटबाज (Stuntman) का है। वायरल वीडियो में जो मसाला है उसे देखने के बाद आपका मनोरंजन तो भरपूर होगा ही साथ ही आप ठहाके मार मार के हंस पड़ेंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Action-Reaction Kinda Kalesh b/w a Boy and Police over doing Stunt on middle of the Road: pic.twitter.com/0a3W9tQCBC
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 12, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का पुलिस की गाड़ी (Police Vehicle) के ठीक आगे बाइक पर खतरनाक स्टंट (Stunt) कर रहा था। लेकिन जैसे ही पुलिस वालों की नजर उस पर पड़ी, उसका सारा स्टाइल हवा.हवाई हो गया। दरअसल लड़का सड़क पर चलती बाइक पर स्टंट कर रहा था, तभी पुलिस की गाड़ी वहां से गुजर रही थी, लेकिन हीरो बनने के चक्कर में उसने पुलिस की गाड़ी के सामने ही स्टंट दिखाना शुरू कर दिया। वीडियो में लड़का पहले तो पुलिस की गाड़ी में बैठकर आंसू बहाता दिखा उसके बाद पुलिस स्टेशन में भी घर वालों को कॉल (Phone) लगाते हुए वो गिड़गिड़ा रहा था। चूंकि पुलिस ने उसे पकड़ते ही ऐसा सबक सिखाया कि स्टंटमैन की आंखों से आंसुओं की बाढ़ आ गई।
पुलिस से उतना ही मजाक करो जितना सह पाओ
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा इसलिए कहते हैं पुलिस से उतना ही मजाक करो जितना तुम सह पाओ।
-पंकज शर्मा