-
Advertisement

हिमाचल: सुभाषीश पांडा को सौंपी सीएम जयराम के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी
शिमला। हिमाचल के वरिष्ठ आईएएस सुभाशीष पांडा (Subhashish Panda) (1997 बैच) को जयराम सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के प्रधान सचिव जेसी शर्मा आज सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर अब सुभाषीश पांडा को इस पद का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) दिया गया है। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद अब जेसी शर्मा को सीएम जयराम ठाकुर का प्रधान सलाहकार बनाने की तैयारी है। सुभाषीश पांडा वर्तमान में सलाहकार आधारभूत ढांचा और पर्यटन के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें प्रधान सचिव लोक निर्माणए आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने ये 26 लेक्चरर स्कूल न्यू किए नियमित, जारी किए आदेश…
मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिूसचना के अनुसार प्रधान सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आरडी नजीम को प्रधान सचिव परिवहन और रोपवे एंड रैपिड प्रणाली विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य सरकार ने प्रधान सचिव शहरी विकास देवेश कुमार को प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…