-
Advertisement
प्रभावितों को भूली सुक्खू सरकार, ना दी जमीन और ना मिल रहा मुआवजा
मंडी। बीजेपी नेता एवं नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर (Chaman Kapoor) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) प्रभावितों को 7 लाख का झूठा सपना दिखाकर अब उन्हें भूल गई है। ना तो प्रभावितों को राहत राशि मिली है और ना ही घर बनाने के लिए जमीन दी जा रही है। चमन कपूर ने कहा कि जिस तरह से सुक्खू सरकार (Sukhu Govt.) झूठ बोलकर सत्ता में आई थी ठीक उसी तरह से प्रभावितों (Affected) के साथ भी 4500 करोड़ के राहत पैकेज का झूठा सपना दिखाकर छल किया गया है।
मुआवजा ना मिलने पर होगा आंदोलन
बेहतर होता कि सरकार पैसों से पहले प्रभावितों को जमीन देती। जिन चंद प्रभावितों को 3 लाख मिले हैं उनका यह पैसा जिंदगी की नई शुरुआत में खर्च होता जा रहा है। जब तक सरकार जमीन देगी तब तक इन प्रभावितों के हाथ खाली हो चुके होंगे और घर नहीं बना पाएंगे। यदि सरकार ने जल्द ही प्रभावितों को जमीन (Land to the Affected) और घर बनाने के लिए मुआवजा जारी नहीं किया तो फिर सड़कों पर उतरकर आंदोलन (Protest) किया जाएगा।
चमन कपूर का सरकार पर आरोप
चमन कपूर ने आरोप लगाया कि जो राहत राशि (Relief Amount) बांटी जा रही है उसमें भी सरकार ने भाई-भतीजावाद किया है। कांग्रेस के नेता अपने चहेतों को राहत राशि दिलवाना चाहते हैं। यही कारण है कि मंडी में जिला प्रशासन ने राहत राशि बांटने के कार्य को रोक दिया है और अब वेरिफिकेशन के नाम पर इस आबंटन को पात्र व्यक्तियों के लिए भी लटकाया जा रहा है। इन्होंने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द वेरिफिकेशन की जाए और असली प्रभावितों को यह राहत राशि दी जाए।
केंद्र से मदद लेकर आए हैं जयराम ठाकुर
चमन कपूर ने कहा कि पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सीएम रहते जहां कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया वहीं, विपक्ष में रहते भी आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य किया। आपदा के दौरान सबसे पहले दिल्ली गए और वहां से प्रदेश के लिए मदद लेकर आए। आज कांग्रेस बार-बार सिर्फ इसलिए यह कह रही है कि केंद्र से कोई मदद नहीं आई क्योंकि जो मदद आई है उसे जयराम ठाकुर लेकर आए हैं। इसका सारा श्रेय जयराम ठाकुर को जाता है।
यह भी पढ़े:बीजेपी विधायक के फर्जी FB अकाउंट से डाली जेपी नड्डा की मौत की पोस्ट, मामला दर्ज
आज जो राहत पैकेज जारी किया गया है वो भी केंद्र से मिली मदद के दम पर ही जारी हुआ है। इस मौके पर चमन कपूर ने आपदा के दौरान अपने ट्रस्ट हिमालया पुत्रा द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया और भविष्य में भी प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।