-
Advertisement
सिंधिया से मिले सुक्खू, कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को तेज करने का आग्रह
पंकज/नई दिल्ली। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) से मुलाकात कर उनसे कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तारीकरण का काम तेज करने का आग्रह किया। आपको बता दें कि कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट की हवाई पट्टी को 3010 लंबा कर ए320 विमानों के लायक बनाया जाना है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को यह काम करना है और इसके लिए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया (Land Acquisition Process) शुरू कर दी है। सिंधिया से मुलाकात में सीएम सुक्खू ने हेलीपोर्ट (Heliport) निर्माण के पहले चरण में प्रस्तावित 9 हेलीपोर्ट की प्रक्रिया को भी तेज करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और बर्फीले क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के फंसने की स्थिति में उन्हें सुरक्षित निकालने में मील पत्थर साबित होंगे।
पर्यटकों की संख्या के हिसाब से उड़ानें कम
CM ने संजौली हेलीपोर्ट के संचालन के बारे में भी चर्चा की और पर्यटकों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ से कुल्लू (Chandigarh Kullu Flight) के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिमला के लिए तीन, धर्मशाला के लिए चार और कुल्लू के लिए केवल एक उड़ान संचालित की जा रही है, जो क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए अपर्याप्त है।
यह भी पढ़े:CM सुक्खू ने अमित शाह से किया आपदा राहत राशि जारी करने का आग्रह
इन जगहों पर भी बनेंगे हेलीपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के तहत रक्कड़, पालमपुर, चंबा और रिकांगपिओ के लिए हेलीपोर्ट पर विचार किया जा रहा है और अगले चरण में अन्य हेलीपोर्ट पर विचार किया जाएगा। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को संजौली हेलीपोर्ट के संचालन की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राज्य को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।