-
Advertisement
सुक्खू बोले, घबराएं जयराम ने मेयर-डिप्टी के चुनाव में किया सीधा हस्तक्षेप – देखें Video
धर्मशाला। नगर निगम चुनाव के लिए धर्मशाला में कांग्रेस प्रभारी का जिम्मा संभालने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) घबराहट में धर्मशाला पहुंचे और मेयर-डिप्टी मेयर (Mayor-Deputy Mayor) के चुनाव में सीधा हस्तक्षेप किया। सुक्खू ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी (BJP) को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, इसलिए सीएम जयराम की घबराहट झलकती है।
यह भी पढ़ें :- Breaking : नगर निगम धर्मशाला में मेयर-डिप्टी के चयन से पहले BJP को मिला एक और निर्दलीय का साथ
उन्होंने कहा कि अगर चुनावी नतीजों पर नजर डाले तो साफ दिखता है कि बीजेपी के प्रत्याशियों को सभी वार्ड में मिलाकर 88 वोट ही ज्यादा मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमने मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले अपने चुने हुए पांचों पार्षदों को रणनीति के तहत व्हिप जारी किया था। सुक्खू ने ये भी कहा है कि आने वाले वक्त में कांग्रेस को और मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता (Dr. Rajesh Sharma) डॉ राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।